Android app kaise banaye वेबसाइट ब्लॉग बिजनेस के लिए

नमस्कार दोस्तों एक बार फिर आपके लिए बेहद है इंटरेस्टिंग टॉपिक “Android app kaise banaye वेबसाइट ब्लॉग बिजनेस के लिए” लाया हूं जिसके बारे में शायद आप भी जरूर जानना चाहते होंगे? आज के इस टॉपिक में हम आपको Android app kaise banaye, Appsgeyser se app kaise banaye, Earning app kaise banaye, free android app कैसे बनाएं, Professional app kaise banaye वो भी किसी वेबसाइट, ब्लॉग और बिजनेस के लिए भी बताएंगे जो आपकी वेबसाइट ब्लॉग के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। आइए जानते हैं विस्तार से,

Android app kaise banaye वेबसाइट ब्लॉग बिजनेस के लिए

Android-app-kaise-banaye-वेबसाइट-ब्लॉग-बिजनेस-के-लिए

वैसे तो आपको बता देना चाहते हैं कि किसी भी android app को बनाने के लिए आपको प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की जरूरत होती है जिसमें java मुख्य है।

यदि आपको java की जानकारी है तो आप आसानी से किसी की android app को बना सकते हैं

लेकिन परेशानी तब होती है जब आपको java कि जानकारी नहीं है फिर भी आप चाहते हैं कि आपका खुद का android app हो जिसे आप अपने मुताबिक मैनेज कर सके।

आपकी इन्हीं सब परेशानियों को ध्यान में रखते हुए आपके लिए बेहद ही आसान तरीका लाया हूं जिसकी मदद से आप बेहद ही कम समय में आप खुद की प्रोफेशनल एंड्रॉयड ऐप्स बना पाएंगे,

क्या आप जानना चाहते हैं कि बिना किसी java की जानकारी बिना भी एंड्रॉयड ऐप्स बना सकते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

Android app kaise banaye – एंड्रॉयड ऐप कैसे बनाएं

दोस्तों यदि आप भी चाहते हैं कि घर बैठे आप खुद की android app kaise banaye सीखना चाहते हैं तो आपके पास एक लैपटॉप और डेस्कटॉप होना चाहिए साथ में इंटरनेट का कनेक्शन जिसकी मदद से आप घर बैठे ही प्रोफेशनल एंड्रॉयड ऐप्स बना सकते हैं। आइए शुरुआत करते हैं,

Appsgeyser.com se app kaise banaye?

सबसे पहले आप Appsgeyser की वेबसाइट को ओपन करें। इस वेबसाइट की मदद से आप बेहद की कम समय में आप अपने ब्लॉग के लिए खुद का एंड्रॉयड ऐप्स बना सकते हैं।

free android app कैसे बनाएं?

सबसे पहले आप अपने लैपटॉप और डेस्कटॉप पर appsgeyser की वेबसाइट को ओपन करें। इस वेबसाइट के dashboard पर आपको create new for free पर क्लिक करें जिसके बाद ये स्क्रीन खुलेगा।

Android-app-kaise-banaye-वेबसाइट-ब्लॉग-बिजनेस-के-लिए

Earning app kaise banaye?

जैसे ही आप create new for free पर क्लिक करते हैं तो आप इस पेज पर आ जाते हैं। जहा आपसे category सेलेक्ट करने को पूछा जाएगा।

Professional app kaise banaye वो भी किसी वेबसाइट, ब्लॉग और बिजनेस के लिए

Android-Apps-kaise-banaye

इस कैटेगरी में आप अपने वेबसाइट और जैसा एंड्रॉयड ऐप बनाना चाहते हैं उसके अनुसार कैटेगरी सेलेक्ट करें।

जैसे ही आप कैटेगरी सेलेक्ट करते हैं फिर आपसे busisness और indivisual में से indivisual सेलेक्ट करके ब्लॉग सेलेक्ट करना होगा फिर आपकी वेबसाइट का URL पूछा जाएगा।

जैसे ही आप अपनी वेबसाइट का url डालते हैं फिर आपसे ऐप का नाम पूछा जाएगा उसके बाद वेबसाइट का description डालकर एंड्रॉयड ऐप का icon डाले।

सभी जानकारी डालने के बाद create के ऑप्शन पर क्लिक करें जिसके बाद आप अपना ईमेल और पासवर्ड डालकर एकाउंट बनाना है।

इस एंड्रॉयड ऐप को डाउनलोड करने से पहले आपको आपके email को verify करना होगा तभी आपके सामने डाउनलोड का ऑप्शन दिखेगा जिसके बाद आप आसानी से डाउनलोड करके अपने मोबाइल में उपयोग कर सकते हैं।

Conclusion

तो दोस्तों मैं आशा करता हूं कि आपको मेरे द्वारा की गई यह जानकारी Android app kaise banaye वेबसाइट ब्लॉग बिजनेस के लिए आपको जरूर पसंद आई होगी? इस पोस्ट से संबंधित कोई भी सुझाव और दिक्कत है तो आप नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।

इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि हर कोई अपने वेबसाइट और ब्लॉग के लिए फ्री में android app बनाना सीख सकें।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url