दोस्तों आज मैं आपको Top 5+ Popular Indian Search Engine (Most Are Live Now) के बारे में बताने जा रहा हूं जिसके बारे में शायद ही आप जानते होंगे। जी हां, आपने सही सुना, आज के इस पोस्ट में आपको भारत के बने हुए Popular Indian search engine के बारे में बताने जा रहा हूं। आइए जानते हैं विस्तार से,
अक्सर आपने सुना और देखा भी होगा कि जैसे ही किसी सर्च इंजन के बारे में बात किया जाता है तो सबसे पहला नाम google का आता है।
दरअसल आपको बता दें कि गूगल बहुत है फेमस और विश्वसनीय साइट है जिसे भारत ही नहीं बल्कि पूरा विश्व उपयोग करता है।
लेकिन क्या आपको पता है कि गूगल का निर्माण किस देश से हुआ है? यदि नहीं पता है तो आपको बता दूं कि गूगल अमेरिका का सर्च इंजन है।
What is search engine – सर्च इंजन क्या होता हैं?
दोस्तों सर्च इंजन एक ऐसा ऑनलाइन टूल है जो आपके द्वारा सर्च किए हुए कीवर्ड के relevant वर्ल्ड वाइड वेब (www) पर उपस्थित सभी जानकारियों को फैच करके उपलब्ध कराता है।
दरअसल जैसे ही आप कोई भी की word को किसी भी सर्च इंजन पर सर्च करते हैं तो आपको उसी कीवर्ड से संबंधित जितनी भी जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध है वह दिखाई देता है। साथ में उससे संबंधित जितने भी link, images और videoes है सभी देखने को मिल जाता है।
वैसे तो पूरे वर्ल्ड में बहुत सारे सर्च इंजन उपलब्ध है जिसमें google, Bing, Yahoo, Baidu और yandex पॉपुलर हैं।
Google के बारे में पहले ही बता चुका हूं। गूगल के जैसा ही yahoo और bing भी सर्च इंजन हैं जो काफी पॉपुलर है। ये सभी सर्च इंजन अमेरिका से संबंधित हैं। जिसमें bing माइक्रोसॉफ्ट की बहुत पॉपुलर सर्च इंजन हैं।
आइए जानते हैं बाकी के सर्च इंजन किस देश की पॉपुलर सर्च इंजन हैं।
- ये Jiomart क्या है और Whatsapp से किराना का सामान ऑर्डर कैसे कर सकते हैं
- What Is Share Market In Hindi- शेयर मार्केट क्या है 2020?
- Memes Meaning In Hindi- Double Meaning Memes & Benefit
आपको बता दें कि baidu एक चाईनीज वेब ब्राउज़र के साथ सर्च इंजन भी है जिसे चाइना में ज्यादा उपयोग में लाया जाता हैं।
आपको बता दें चीन ज्यादातर अपने बनाएं हुए ब्राउज़र या सर्च इंजन ही ज्यादा उपयोग में लाते हैं। ये चीनी देश की सरकार के कुछ नियमो में से एक हैं।
Yandex एक रशियन सर्च इंजन हैं जो रशियन country के लिए काफी पॉपुलर सर्च इंजन बताया जाता हैं।
लेकिन क्या आपको पता है कि भारत के बने हुए सर्च इंजन कौन कौन से हैं जिसे शायद आपको जरूर जानना चाहिए।
Top 5+ Popular Indian Search Engine {Most Are Live Now}
आपको बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि इंडिया में भी बहुत सारे सर्च इंजन उपलब्ध है जिसे भारतीय लोगों ने डिवेलप किया है लेकिन यह सभी सर्च इंजन इतने ज्यादा पॉपुलर नहीं है इसकी वजह से लोग नहीं जानते हैं।
आइए जान लेते हैं इंडिया के कुछ पॉपुलर सर्च इंजन जो आपके सर्च रिजल्ट को काफी हद तक आसान बना देता है।
1- guruji.com
Guruji.com के बारे में शायद आपने जरूर सुना होगा। प्लीज सर्च इंजन की स्थापना 2006 में दिल्ली के दो ग्रेजुएट स्टूडेंट मिलकर शुरुआत किए थे।
कहा जाता है कि अमेरिका की एक फंड कंपनी सिकोलिया कैपिटल्स से लगभग 7 मिलियन डॉलर फंड लेकर guruji.com सर्च इंजन की स्थापना की गई थी।
इस Guruji.Com की खासियत है कि इसमें आपको म्यूजिक के साथ-साथ आप आर्टिस्ट को भी सर्च कर सकते थे। लेकिन कुछ सालों बाद ही किसी कारणवश guruji.com सर्च इंजन को बंद करना पड़ा।
2- 123khoj.com
123khoj.com बेहद ही पॉपुलर इंडियन सर्च इंजन है जो हूबहू गूगल जैसा दिखता है लेकिन 123khoj.Com सर्च रिजल्ट ज्यादा relevant ना होने की वजह से लोग इसका उपयोग नहीं करते हैं।
आपको बता दें कि 123khoj.com का हेडक्वार्टर चंडीगढ़ में उपस्थित है। 123khoj.Com जिसकी स्थापना साल 2014 में किया था जो फिलहाल अभी चालू कंडीशन में है।
3- Epicsearch.in
Epicsearch.in के फाउंडर आलोक भारद्वाज है जिन्होंने 2010 में इस सर्च इंजन की स्थापना की थी।
Epicsearch के नाम से आपको एक ब्राउज़र भी मिल जाएगा जो प्राइवेसी पॉलिसी को काफी महत्व देता है।
4- bilsir.com
bilsir.com बेहद ही पॉपुलर इंडियन सर्च इंजन है जिसकी स्थापना 2011 में हुई थी। इस सर्च इंजन की खास बात यह है कि इसमें आपको hotels, music , jobs के आलावा shopping के भी options उपलब्ध हैं।
bilsir.com पर भी आपको सटीक जानकारी नहीं मिल पाती हैं जिसकी वजह से लोग इसे पसंद नहीं करते है।
5- rediff.com
यदि आप इंटरनेट से अवगत है तो आपको rediff.com के बारे में जरूर पता होगा जो एक मेल सर्विस भी उपलब्ध कराता है।
rediff.com ऐसा सर्च इंजन है जिसमें आपको ढेर सारे ऑप्शन देखने को मिल जाता है। rediff.com एक सर्च इंजन के साथ साथ news, entertainment और shopping साइट भी है।
इस Rediff.Com सर्च इंजन का हेडक्वार्टर मुंबई में उपस्थित है जिसकी स्थापना साल 1996 में हुआ था जो आज भी बेहद अच्छे तरीके से काम कर रहा है।
6- justdial.com
दोस्तों आपको बता दू कि justdial.com भारत की भरोसेमंद वेबसाइट में से एक है। लेकिन Justdial.Com को आप सर्च इंजन के रूप में नहीं मान सकते क्योंकि इस वेबसाइट से आपको लोकल जानकारी बहुत ही सटीक मिल जाती हैं।
justdial.com मैं काम करने वाले लगभग 12000 से ज्यादा emoloyee है जो आपकी सेवा में 24×7 उपलब्ध है। यदि आप भी justdial.com से अपने लोकल में किसी प्रकार की जानकारी चाहते हैं तो +918888888888 dial कर सकते हैं।
Conclusion
दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि मेरे द्वारा दिए गए यह जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी?
हो सकता है कि आप इन सभी सर्च इंजनों के बारे में अवगत हो लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें उसके बारे में जानकारी नहीं थी तो शायद उनके लिए यह जानकारी कुछ लाभदायक हो सकती है।
इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि हर कोई इस जानकारी से अवगत हो सकें।
यदि आपको इस पोस्ट से संबंधित कोई भी सुझाव और दिक्कत है तो आप नीचे कमेंट करके बता सकते हैं।