How to block airtel sim online india 2022

How to block airtel sim online india 2022 :- दोस्तों यदि आपका भी एयरटेल सिम खो गया है और आप जल्द से जल्द अपने एयरटेल सिम को ब्लॉक करना चाहते हैं ताकि उसका कोई गलत उपयोग न कर पाए तो आप सही आर्टिकल पर है। क्या आप भी जानना चाहते हैं how to block airtel sim online india 2022 तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

दोस्तों आपको बता देना चाहते हैं कि भारती एयरटेल भारत की दूसरे नंबर की टेलीकॉम कंपनी है। इतने ज्यादा ग्राहक होने के बावजूद भी भारती एयरटेल ने अपने कस्टमर केयर द्वारा सभी ग्राहकों को संतोषजनक और भरोसेलायक बना चुकी है।

आपका बता देना चाहता हूं कि भारत में सबसे पहले 4G की नींव रखने वाली पहली कंपनी है। जो हमेशा अपने एयरटेल नेटवर्क को मजबूत बनाने के लिए नए-नए प्रयोग करती रहती है जिससे ग्राहकों को ढेर सारी सुविधाएं मिल जाती है।

भारत के कई सारे राज्यों में एयरटेल 4G की स्पीड सबसे ज्यादा मापी गई है जो ग्राहकों के लिए खुशी की बात है। अब तो भारती एयरटेल ने एचडी वॉइस कॉलिंग की सुविधा भी उपलब्ध करा दी है जिससे आपको एचडी क्वालिटी में वॉइस कॉलिंग का आनंद मिलता है।

आपको जानकर काफी प्रसन्नता होगी कि भारती एयरटेल ने सिर्फ टेलीकॉम इंडस्ट्रीज में ही अपना नाम ऊंचा नहीं किया है बल्कि अब DTH सुविधाओं में भी एयरटेल की क्वालिटी का कोई जवाब नहीं है।

आइए जानते हैं कि यदि आपका एयरटेल सिम गुम हो जाए ऐसे वक्त में भारती एयरटेल आपके साथ क्या फीचर उपलब्ध कराती है।

How to block airtel sim online india 2022

how to block airtel sim online india 2020

यदि आपका सिम कहीं खो गया है या किसी गलत व्यक्ति के हाथ में चला गया है और आप चाहते हैं कि कोई उसका गलत उपयोग ना करें तो आपको सबसे पहले नीचे बताए हुए कुछ स्टेप्स को फॉलो जरूर करना चाहिए।

  • सबसे पहले आप एयरटेल के कस्टमर केयर नंबर 121 और 198 पर कॉल करके अपनी एयरटेल की सभी services को बंद कराएं।
  • भारत भारत के किसी भी कोने से आप ये नंबर 9849098490 डायल करके एयरटेल की सर्विस इसको बंद करा सकते हैं।
  • यदि यदि आप नॉन एयरटेल यूजर है तो आपको 1800-103-4444 और 18001034444 tollfree नंबर डायल करके सर्विसेस को बंद करा सकते हैं।
  • ऊपर ऊपर बताए हुए दोनों टोल फ्री नंबर आप किस से भी प्रीपेड और पोस्टपेड नंबर से डायल कर सकते हैं।
  • Top 5+ Popular Indian Search Engine {Most Are Live Now}
  • Memes Meaning In Hindi- Double Meaning Memes & Benefit

किसी भी नंबर को airtel sim block करने से पहले डायल करने के लिए आपके पास नीचे बताए हुए कुछ जानकारी पता होना चाहिए।

  • Recent dial numbers
  • Current रिचार्ज प्लान और last रिचार्ज के बारे में
  • आपका address और id proof जरूर साथ में रखे

How to know airtel sim blocked?

नीचे बताए हुए कुछ स्टेप्स आप ध्यान से पढ़ें जिससे आपको पता चल जाएगा कि आपका एयरटेल सिम अभी तक ब्लॉक हुआ है या नहीं।

  • जैसे ही आपने कस्टमर केयर पर फोन करके अपनी सर्विसेस बंद कराते हैं तो कुछ घंटे बाद ही आपके फोन पर नेटवर्क आना बन्द हो जाएगा।
  • यदि आप के फोन पर “check operator services” लिखा हुआ आ रहा है तो समझिए आपका एयरटेल सिम ब्लॉक हो चुका है।
  • “SIM Card Rejected” लिखा हुआ आ रहा है उसका मतलब आपका एयरटेल सिम ब्लॉक हो चुका है।
  • यदि “Blocked Card” लिखा हुआ आ रहा है इसका मतलब कि आपका एयरटेल सिम ब्लॉक हो चुका है।

How to reactivate airtel blocked sim card?

यदि आपका खोया हुआ एयरटेल सिम वापस मिल जाता है तो आप कस्टमर केयर में फोन करके reactivate airtel blocked sim card कर सकते हैं।

इसके अलावा सबसे बेस्ट तरीका है कि आप अपने नजदीकी एयरटेल स्टोर पर जाएं और reactivate का form भरकर उसी नंबर का नया सिम कार्ड ले सकते हैं जिसमें आपको पुराने सभी ऑफर का लाभ भी मिल जाता है।

Conclusion

मैं उम्मीद करता हूं कि मेरे द्वारा दी गई यह जानकारी how to block airtel sim online india 2022 जरूर पसंद आई होगी।

यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि वह भी इस जानकारी से अवगत हो सकें।

दोस्तों इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी सुझाव और कोई प्रश्न हो तो आप नीचे कमेंट करके बता सकते हैं।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url