Top 5 Best Blogger Templates For Microniche 2022

दोस्तों यदि आप एक ब्लॉगर है और आप अपने खुद की Microniche वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बेहद ही खास होने वाला है। आज मैं आपको Top 5 Best Blogger Templates For Micro Niche Blog 2022 बताने जा रहा हूं।

यदि आप कम मेहनत में ज्यादा पैसा कमाना चाहता है तो आपको Multiniche वेबसाइट के बदले Microniche वेबसाइट पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए।

यदि आपको Microniche वेबसाइट क्या होती है यह नहीं पता है तो आइए पहले इसे जान लेते हैं।

What are microniche websites?

अधिकतर आपने देखा होगा कि लोग एक ही वेबसाइट में बहुत सारी कैटेगरी बनाकर इंफॉर्मेशन प्रदान कर रहे होते हैं इस प्रकार के वेबसाइट को हम मल्टी नीच वेबसाइट कहते हैं। लेकिन यदि आपको किसी भी एक टॉपिक पर वेबसाइट बनाना है तो उसे Microniche website कहते हैं। आइए जानते विस्तार से

Microniche वेबसाइट को अच्छी तरह समझने के लिए आइए एक उदाहरण से समझते हैं,

मान लीजिए कि आपको Technology category में बहुत ज्यादा इंटरेस्ट है और आपने टेक्नोलॉजी संबंधित वेबसाइट भी बना दिया जिसमें आप मोबाइल, लैपटॉप, एक्सेसरीज और भी ढेर सारी जानकारियां प्रदान कराते हैं लेकिन Microniche का मतलब होता है कि आप किसी भी एक कैटेगरी के sub category को सेलेक्ट करके उस पर website बनाना ही Microniche वेबसाइट होता है जैसे-

  • Main category- Technology
  • Subcategory- Mobile
  • Again subcategory- एक्सेसरीज
  • एक्सेसरीज- Earphone, बैटरी, screen guard etc

ये जो लास्ट में Technology-Mobile-Accesories- Earphone,Battery or screenguard है सिर्फ उसपर वेबसाइट बनाना और पूरे विस्तार से जानकारी देना ही microniche वेबसाइट होती हैं।

What are the benefits of microniche websites?



  • कम समय में आपकी वेबसाइट गूगल के first पेज पर रैंक होना शुरू हो जाएगी।
  • Niche के हिसाब से ट्रैफिक भी आना शुरू हो जाएगा।
  • गूगल adsense revenue भी ज्यादा देता है।
  • Affiliate मार्केटिंग भी आसानी से कर सकते हैं।
  • Sponshership भी आसानी से मिल जाती हैं।
  • आपकी वेबसाइट का authority भी जल्दी से बढ़ता है क्योंकि visiter आपकी वेबसाइट पर ज्यादा देर तक रुका रहता है।
  • Top 10 Best SEO Friendly WordPress Themes 2019 (Updated)
  • Top 10 Adsense & Seo optimized responsive templates

आइए अब जानते है कि ऐसी कौन कौन सी Blogger template है जिसकी वजह से आप Free में Microniche वेबसाइट बना सकते है।

Top 5 Best Blogger Templates For Microniche Blog 2022

1- True blog blogger template



यदि आप अपने Microniche Blog का डिजाइन सिंपल और अट्रैक्टिव रखना चाहते हैं तो यह ब्लॉगर टेंप्लेट आप की पहली पसंद हो सकती है। इस टेंपलेट का कलर कॉन्बिनेशन आपको जरूर पसंद आएगा।यह ब्लॉगर टेम्पलेट SEO फ्रेंडली, Responsive और Fast loading हैं।

Demo/Download

2- Monza Blogger templates

Microniche वेबसाइट को और ज्यादा अट्रैक्टिव लुक देने के लिए यह टेंप्लेट काफी मदद करेगा। इसका लुक भी सिम्पल होने के साथ Seo फ्रेंडली है। एक बार इस template को जरूर उपयोग में लाना चाहिए।

Demo/Download

3- Ratio Magazine Style Template

इस ब्लॉगर टेंप्लेट में आपको ढेर सारे कस्टमाइजेशन मिलते हैं जिसकी वजह से आप अपने microniche website को हिसाब से डिजाइन कर सकते हैं। इसमें आपको popular विजेट भी मिलता है साथ में footer मे आपको इंस्टाग्राम add करने का भी ऑप्शन मिल जाता है।

Demo/Download

4- Elice Blogger Templates



ये ब्लॉगर टेम्पलेट काफी सिम्पल के साथ साथ ढेर सारे विकल्प भी देता है जिसकी वजह से आप अपने मिक्रोनिच वेबसाइट को आसानी से डिजाइन कर सकते है।

Demo

Download

5- Lummoxie blogger templates



ये templates भी आपको fast लोडिंग के साथ ढेर सारे विकल्प देता है। इसके Post का डिजाइन काफी आकर्षक है। आपको एक बार जरूर ट्राई करना चाहिए।

Demo

Download

Conclusion-

So दोस्तों मैं आशा करता हूं कि मेरे द्वारा दी गई यह जानकारी Top 5 Best Blogger Templates For Microniche 2022 आपको पसंद आई होगी? यदि आर्टिकल आपको पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और हां इससे संबंधित और भी कोई जानकारी या कोई सुझाव है तो आप नीचे कमेंट करके बता सकते हैं।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url