बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा उन हसीनाओं में से एक हैं, जिनका शादी-पार्टी में बिल्कुल अलग अंदाज होता है। इस दौरान वह ट्रेडिशनल इंडियन आउटफिट्स में कहर बरपाने में न सिर्फ कोई कसर छोड़ती हैं, बल्कि अपने ग्लैमर से दुल्हन से लाइमलाइट छीनना भी जानती हैं.
यह बाला ऐसे ही एक अवतार में नजर आई थी जब वह छोटी बहन अमृता अरोड़ा की शादी में अपने एक्स हसबैंड अरबाज खान का हाथ थामे स्टाइलिश अंदाज में शिरकत की थी। इस दौरान उन्होंने न सिर्फ खुद दुल्हन की तरह कपड़े पहने बल्कि इस पूर्व कपल से किसी की नजरें भी नहीं हट रही थीं.
मलाइका अरोड़ा दुल्हन बनकर खान साहब के साथ शादी में पहुंचीं, दोनों पर टिकी नजरें
दरअसल, यह पूरी कहानी साल 2009 की है, जब अमृता अरोड़ा ने क्रिश्चियन वेडिंग के बाद मुंबई के बांद्रा वेस्ट इलाके में स्थित ताज लैंड्स एंड होटल में बिजनेसमैन शकील लद्दाख से शादी की थी। अमृता की शादी से ठीक पहले संगीत समारोह का आयोजन किया गया था। इस दौरान एक्ट्रेस रेड कलर का लहंगा पहनकर पहुंचीं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
उन्होंने किया डिजाइन
मलाइका अरोड़ा के लिए भारतीय मशहूर फैशन डिजाइनर शांतनु और निखिल द्वारा डिजाइन किया गया यह कस्टम मेड सेट एक तरह का थ्री पीस सेट था। पोशाक पूरी तरह से रेशम जैसे क्लासिक कपड़े में बनाई गई थी, जो अपने आप में एक अलग आधुनिक स्पर्श पैदा कर रही थी।
कैमरा देखते ही पति को किस करने लगीं मौनी रॉय, सूरज नांबियार ने दिया ऐसा रिएक्शन
प्रियंका चोपड़ा संग रणवीर सिंह के इस गाने पर निक जोनस ने किया फनी डांस, सामने आया वीडियो
स्कर्ट सिंपल चोली जड़ाऊ
मलाइका ने जो एलिगेंट लुकिंग पीस पहना था, उसमें उनका स्कर्ट प्लेन रखा हुआ था। जबकि इस ए-लाइन-एस्क स्कर्ट में कोई कढ़ाई नहीं थी, लहंगा चोली सिल्वर वायर वर्क के साथ हैवी पैटर्न में थी।
बोल्डनेस इस तरह छुपाएं
मलाइका की चोली क्रॉप पैटर्न में थी, जिसमें स्लीव्स को डीप यू कट नेकलाइन के साथ कटआउट लुक में डिजाइन किया गया था। हालांकि, इस आउटफिट में बोल्डनेस का एक तत्व भी देखा जा सकता था, जिसे एक्ट्रेस ने अपने दुपट्टे की मदद से छुपाया था।
बैकलेस डिज़ाइन ने सबका ध्यान खींचा
हालांकि इस लहंगे में सेक्सीनेस का सिंपल ऐड मलाइका अरोड़ा के मैचिंग ब्लाउज से किया गया था, जिसमें वह न सिर्फ अपनी टोन्ड बैक फ्लॉन्ट करती नजर आ रही थीं बल्कि पूरे लुक के स्टाइल कोशंट को भी जबरदस्त तरीके से बढ़ा रही थीं।
मांग में सिंदूर से भरा अरबाज का नाम
अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए मलाइका ने डार्क टोन का मेकअप किया था, जिसे एमराल्ड स्टडेड ऑक्सीडाइज्ड ज्वैलरी के साथ पेयर किया गया था। साथ ही उन्होंने एक हाथ में आर्मबैंड भी पहना हुआ था, जिसके साथ उन्होंने गोल्ड क्लच कैरी किया था। हालांकि पूरे लुक की हाइलाइट एक्ट्रेस के मांग में सिंदूर था, जो सबका ध्यान खींच रहा था.