इस गेम को खेलते हुए निया शर्मा ने फैंस के जवाब पर बताया कि वो कब शादी करने वाली हैं और किन शर्तों पर।
शादी के बंधन में बंधने को तैयार हैं निया शर्मा, लेकिन लड़के को माननी पड़ेगी उनकी सीधी-सादी शर्त
टीवी पर अपने बोल्ड अवतार से सभी को अपना दीवाना बनाने वाली निया शर्मा एक बार फिर चर्चाओं का विषय बन गई हैं. क्योंकि हाल ही में उन्होंने अपनी शादी को लेकर एक ऐसा राज खोला है जिसे सुनकर हर कोई हैरान है.
40 की उम्र में बेदाग हुईं शमा सिकंदर, ऑफ शोल्डर टॉप पहनकर मचाया सनसनी
निया शर्मा ने बताया है कि वह कब शादी करने वाली हैं। हाल ही में निया ने इंस्टाग्राम आस्क मी एनीथिंग में अपने फैन्स के सवालों का जवाब दिया. इस गेम को खेलते हुए निया शर्मा ने फैंस के जवाब पर बताया कि वो कब और किन शर्तों पर शादी करने वाली हैं।
हमेशा लीक से हटकर रहने वाली निया शर्मा शादी के मामले में बेहद सिंपल हैं। क्यों? आइए आपके इस सवाल का जवाब भी देते हैं। दरअसल, निया के सामने जब पूछा गया कि आप कब शादी करने जा रही हैं तो एक्ट्रेस ने बस इतना ही कहा- जब कोई मुझसे शादी के लिए मेरा हाथ मांगे तो सिंपल।
जी हां, निया शर्मा के सवाल का जवाब पाकर लाखों युवा खुशी से झूम उठे। जहां पहले लोग सोचते थे कि निया शर्मा का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ेगी, लेकिन निया के इस सवाल के जवाब के बाद कई लोगों के मन की उलझन दूर हो गई है.
निया ने इस सेशन में अपने फैंस के कई सवालों के जवाब दिए। जब एक फैन ने उनसे पूछा- जब आप बहुत दुखी होती हैं और बुरा महसूस करती हैं तो आप क्या करती हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए निया शर्मा ने कहा- मैं रोती हूं और जो अंदर है उसे निकाल लेती हूं। इसके साथ ही मैं फिर से सामान्य जीवन जीने लगती हूं।
फिटनेस के मामले में निया शर्मा कितनी सख्त हैं ये तो सभी जानते हैं. ऐसे में जब उनके फैंस ने उनकी फिटनेस पर सवाल उठाया और उनसे वजन न बढ़ने की वजह पूछी तो एक्ट्रेस ने कहा कि- वह रात 8 बजे के बाद मुंह पर टेप लगाती हैं. कुल मिलाकर निया शर्मा का ये सेशन काफी मजेदार रहा और फैंस भी उनके जवाबों के दीवाने हो गए.