एक्टर ने बताया कि अब शादी के बाद वह और Ankita Lokhande नए फ्लैट में शिफ्ट होने जा रहे हैं. लेकिन उसका काम अभी पूरा नहीं हुआ है। ऐसे में विक्की फिलहाल अंकिता के घर पर रह रहा है। विक्की जब भी मुंबई में होते हैं तो अंकिता के घर पर ही होते हैं।
पत्नी Ankita Lokhande के घर 2 साल से गृहिणी बनकर रह रहे विक्की जैन ने दिया रिएक्शन
Ankita Lokhande और विक्की जैन अब एक दूसरे के हो गए हैं। कपल की जबरदस्त बॉन्डिंग हर जगह देखने को मिलती है। कपल एक-दूसरे की कंपनी एन्जॉय करते रहते हैं, फिर चाहे कोई भी जगह हो। दोनों टीवी शो सुपरहिट जोड़ी में नजर आ रहे हैं. दोनों शादी से पहले भी अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में थे।
OnePlus 10 Pro का आधिकारिक टीज़र आया सामने! मिलेगा 12GB RAM, कीमत भी हुई लीक
Ankita Lokhande ने विक्की के साथ अपने रिश्ते को कभी नहीं छुपाया। अंकिता हमेशा सोशल मीडिया पर विक्की के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। फोटो में ज्यादातर विक्की अंकिता के घर पर ही नजर आते हैं। अब विक्की ने भी इस बात को मान लिया है और इस पर रिएक्ट किया है.
विक्की Ankita Lokhande के घर पर है
एक्टर ने बताया कि अब शादी के बाद वह और Ankita Lokhande नए फ्लैट में शिफ्ट होने जा रहे हैं. लेकिन उसका काम अभी पूरा नहीं हुआ है। ऐसे में विक्की फिलहाल अंकिता के घर पर रह रहा है। इस पर अभिनेता ने कहा- हमने नया फ्लैट लिया है और इसकी मरम्मत का काम अभी चल रहा है. महामारी के कारण घर में रेनोवेशन का काम अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। इस वजह से हम अपने नए घर में शिफ्ट नहीं हो पा रहे हैं।
Web series में 5 हीरोइनों ने डाले ढेर सारे बोल्ड सीन, रिलीज होते ही मचा दिया बवाल
विक्की ने आगे कहा- मैं आज भी Ankita Lokhande के घर एक हाउसवाइफ की तरह रह रहा हूं. मैं जब भी मुंबई आता हूं तो अंकिता के घर पर ही रहता हूं। आप लोग अंकिता से यह सवाल पूछें कि उसे कैसा लगता है कि मैं पिछले 2 साल से उसके घर का इस्तेमाल कर रहा हूं, उसका सामान इस्तेमाल कर रहा हूं।
इस पर Ankita Lokhande ने भी रिएक्ट किया। इस पर उन्होंने कहा- हमें लगता है कि जब हम अपने नए घर में साथ रहने लगेंगे तो हमें सही मायने में पति-पत्नी का अहसास होगा। मैं एक बहुत अच्छी गृहिणी बनने जा रही हूं। मैं सब कुछ अच्छी तरह से संभाल लूंगा।
शादी के बाद कपल की पहली होली
विक्की जैन और Ankita Lokhande की शादी 14 दिसंबर 2021 को हुई थी। दोनों इस समय स्मार्ट जोड़ी नाम के शो में हिस्सा ले रहे हैं और अपनी शादी के पलों को फिर से जी रहे हैं। हालांकि दोनों की शादी को अभी 3 महीने ही हुए हैं. दोनों जल्द ही अपने नए घर में सेटल हो जाएंगे। हाल ही में इस कपल ने शादी के बाद अपनी पहली होली सेलिब्रेट की। इस दौरान कपल द्वारा शेयर की गई तस्वीरें और वीडियो।