Harnaaz Kaur Sandhu: फैशन की दुनिया के सबसे बड़े आयोजनों में से एक लैक्मे फैशन वीक इन दिनों शानदार ढंग से आयोजित किया जा रहा है। ऐसे में मॉडलिंग से जुड़ी तमाम हसीनाएं और सिमेना इस फैशन शो में अपना जलवा बिखेरती नजर आ रही हैं. इसी बीच अब मिस यूनिवर्स Harnaaz Kaur Sandhu भी रैंप पर ग्लैमरस अंदाज में नजर आईं।
Harnaaz Kaur Sandhu का फैशन सेंस उनके सिर चढ़कर बोलेगा! मिस यूनिवर्स का बढ़ा हुआ वजन देखकर हैरान रह गए लोग
फैशन की दुनिया के सबसे बड़े आयोजनों में से एक लैक्मे फैशन वीक इन दिनों शानदार ढंग से आयोजित किया जा रहा है। ऐसे में मॉडलिंग से जुड़ी तमाम हसीनाएं और सिमेना इस फैशन शो में अपना जलवा बिखेरती नजर आ रही हैं. इसी बीच अब मिस यूनिवर्स Harnaaz Kaur Sandhu भी रैंप पर ग्लैमरस अंदाज में नजर आईं। हरनाज की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आ चुके हैं जो खूब वायरल हो रहे हैं.
लुक को लेकर ट्रोल हो रहे हैं
Harnaaz Kaur Sandhu जब सुर्ख ड्रेस में रैंप पर उतरीं तो उनका अंदाज देखकर हर कोई कंफ्यूज हो गया। दरअसल, सोशल मीडिया पर मिस यूनिवर्स का ये लुक बिल्कुल भी पसंद नहीं किया जा रहा है और इस लुक को लेकर नेटिज़न्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। कई सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि Harnaaz Kaur Sandhu के फैशन सेंस ने उन्हें पूरी तरह से हैरान कर दिया है.
घाघरा चोली पहनकर दौड़ीं Janhvi Kapoor! फोटोज देखकर फैंस ने पूछे ऐसे सवाल
Harnaaz Kaur Sandhu का बढ़ा वजन
साथ ही कुछ लोग उनकी तस्वीरों और वीडियो पर कमेंट कर उनके इस लुक को बकवास बता रहे हैं. लुक को ट्रोल करने के साथ-साथ Harnaaz Kaur Sandhu के फिगर की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। लोगों का कहना है कि Harnaaz Kaur Sandhu की तस्वीरें देखने के बाद लगता है कि उनका वजन काफी बढ़ गया है.
Janhvi Kapoor ने सोफे पर लेटकर किया ऐसा फोटोशूट, तस्वीरें देखकर कहेंगे- उफ्फ
शिवन और नरेश के लिए रैंप वॉक किया
लैक्मे फैशन वीक में हरनाज को फैशन डिजाइनर शिवन और नरेश को उनकी वेशभूषा में प्रस्तुत करते देखा गया। Harnaaz Kaur Sandhu जब से मिस यूनिवर्स का खिताब जीतकर भारत लाई हैं, तब से उनकी खूबसूरती और फैशन स्टेटमेंट की काफी चर्चा है।
Janhvi Kapoor बेहद टाइट कपड़े पहन कार में बैठी थीं, कैमरे में कैद हुआ ऊप्स मोमेंट, यहां देखें
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहें
Harnaaz Kaur Sandhu के सोशल मीडिया पर नजर डालें तो पूरा उनकी खूबसूरत तस्वीरों और वीडियो से भरा पड़ा है। वह अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल अपडेट तस्वीरों और वीडियो के जरिए शेयर करती रहती हैं।