अपने फैशन सेंस और बेहद बोल्ड आउटफिट्स को लेकर सुर्खियां बटोरने वाली Urfi Javed इन दिनों होली सेलिब्रेट कर रही हैं. होली पर Urfi Javed ने जबरदस्त आउटफिट चुना है। अगर उनके फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं तो आज भी ट्रोलर्स उर्फ जावेद के पीछे पड़ गए हैं.
होली पर Front open बैकलेस सूट में दंग रह गईं Urfi Javed, फैंस बोले- क्या खूब
पूरे देश में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. कोरोना काल में जिंदगी के मायने जरूर बदल गए हैं, लेकिन होली का मजा और मस्ती आज भी अपनी जगह पर कायम है। गली में होली के गीत सुने जा सकते हैं।
रंग हर जगह फैले हुए हैं। ऐसे में फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के सितारे भी जश्न में पीछे नहीं हैं. अब एक्ट्रेस और बिग बॉस की पूर्व ओटीटी कंटेस्टेंट उर्फी जावेद ने भी होली मनाते हुए अपना वीडियो शेयर किया है.
OTT डेब्यू करने जा रही हैं Kareena Kapoor, किया इस मर्डर मिस्ट्री फिल्म का ऐलान
Urfi Javed ने front open सूट पहना था
अपने फैशन सेंस और बेहद बोल्ड आउटफिट्स को लेकर सुर्खियां बटोरने वाली Urfi Javed इन दिनों होली सेलिब्रेट कर रही हैं. होली पर Urfi Javed ने जबरदस्त आउटफिट चुना है। उन्होंने क्लासिक व्हाइट कुर्ता पहना है।
सुहाना खान का अंडरवाटर वीडियो हुआ वायरल, बिकिनी में ग्लैमरस दिखीं अनन्या-शनाया
यह कुर्ता बैकलेस है और इसमें फ्रंट में बड़ा कट-आउट डिज़ाइन भी है। उन्होंने इस कुर्ते के साथ लाल रंग की लेगिंग पहनी हुई है और गले में लाल रंग का दुपट्टा है। उर्फी जावेद का ये लुक बेहद फ्रेश और खूबसूरत लग रहा है.
Urfi Javed अपने वीडियो में गुलाल उड़ाती नजर आ रही हैं. वीडियो में उर्फी कैमरे की तरफ पीठ करके खड़ी हैं। वह कैमरे की ओर मुड़ती है और गुलाल फेंकती है। इस आउटफिट के साथ उर्फी ने न्यूड मेकअप को चुना है। साथ ही उसने बनाया है। वीडियो के कैप्शन में उर्फी ने लिखा, ‘सभी को होली की शुभकामनाएं.’
ट्रोल्स ने आज भी नहीं छोड़ा
Urfi Javed का ये अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है. यूजर्स उन्हें होली की बधाई दे रहे हैं. कई लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं और उन्हें क्यूट एंड ब्यूटीफुल बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘क्या खूब बात है, सच में बहुत खूबसूरत।’ वहीं ट्रोलर्स होली के दिन भी Urfi Javed का साथ नहीं छोड़ रहे हैं.
कुछ ट्रोलर्स ने उनके सूट पर कमेंट किया है। एक यूजर ने लिखा, ‘क्या है यार।’ एक अन्य ने लिखा, ‘आज मेरे पास पहनने के लिए और कुछ नहीं है?’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘होली के दिन अच्छे कपड़े पहनने चाहिए थे।’ एक अन्य ने लिखा, ‘आज मैं कुछ कवर कर लेता।’