Monalisa ने पति विक्रांत के साथ इस तरह मनाई होली कि दर्शक के भी उड़ गए होश !

भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa पति विक्रांत के साथ रोमांटिक अंदाज में होली सेलिब्रेट करती नजर आई हैं. मोनालिसा की इस रोमांटिक होली ने फैन्स का दिन भी बना दिया है.

पूरे देश में आज होली का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. बॉलीवुड हो या टॉलीवुड या भोजपुरी इंडस्ट्री हर स्टार आज होली के रंग में रंगा नजर आ रहा है. इसी बीच भोजपुरी स्टार Monalisa ने भी पति विक्रांत के साथ जमकर होली खेली है. Monalisa की इस रोमांटिक होली ने फैन्स का दिन भी बना दिया है.

कुमकुम भाग्य के सेट पर सितारों ने खेली होली, डांस और मस्ती की तस्वीरें VIRAL

Monalisa ने पति विक्रांत के साथ इस तरह मनाई होली कि दर्शक के भी उड़ गए होश !

दरअसल Monalisa ने अपना लेटेस्ट वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो में Monalisa पति विक्रांत के साथ होली खेलती नजर आ रही हैं. वीडियो में Monalisa व्हाइट क्रॉप टॉप और पैंट पहने नजर आ रही हैं. इस दौरान Monalisa और विक्रांत एक दूसरे को बेहद रोमांटिक अंदाज में गुलाल लगाते नजर आ रहे हैं.

होली पर Front open बैकलेस सूट में दंग रह गईं Urfi Javed, फैंस बोले- क्या खूब

मोनालिसा (@aslimonalisa) द्वारा साझा की गई एक पोस्ट

इसके साथ ही वीडियो के बैकग्राउंड में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह का रोमांटिक गाना लहू मुंह लग गया बजता सुनाई दे रहा है। जो माहौल को और भी रंगीन बना रहा है। इस वीडियो में दोनों सितारे अपने घर की बालकनी में खड़े होकर रंग लगाते नजर आ रहे हैं.

मोनालिसा (@aslimonalisa) द्वारा साझा की गई एक पोस्ट

आपको बता दें कि Monalisa और विक्रांत इन दिनों रियलिटी शो स्मार्ट जोड़ी में नजर आ रहे हैं. हाल ही में स्मार्ट जोड़ी में एक होली स्पेशल एपिसोड खेला गया, जिसमें शो की सभी जोड़ियों को एक-दूसरे को इसी तरह रोमांटिक अंदाज में रंग लगाते नजर आए।

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Yatra ipo को निवेशकों से फीका रिस्पॉन्स