Nidhi Shah को भले ही ‘अनुपमा’ के दम पर पहचान मिली हो, लेकिन पिछले कुछ समय से वह लगातार अपने लुक्स की वजह से सुर्खियां बटोर रही हैं. अब एक बार फिर Nidhi Shah का लुक वायरल हो रहा है.
बौनापन दिखाने के लिए Anupma की बहू Nidhi Shah ने उतारी shrugs, कैमरे में ठुमके लगाते हुए कैद
टीवी पर सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले शो ‘अनुपमा’ के हर किरदार को दर्शकों का भरपूर प्यार भी मिल रहा है. बेशक शो में मुख्य भूमिका में रूपाली गांगुली नजर आ रही हैं, लेकिन शो के बाकी सभी किरदार भी काफी अहम हैं. इस शो में कई नए चेहरे देखने को मिले हैं, जिन्होंने कम समय में ही दर्शकों के बीच खास पहचान बना ली है. इन्हीं में से एक है Nidhi Shah का नाम।
Janhvi Kapoor बेहद टाइट कपड़े पहन कार में बैठी थीं, कैमरे में कैद हुआ ऊप्स मोमेंट, यहां देखें
Nidhi Shah सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं
शो में अनुपमा की बहू किंजल के किरदार में नजर आने वाली Nidhi Shah ने अपनी जबरदस्त अदाकारी से सभी का दिल जीत लिया है. वहीं वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. Nidhi Shah असल जिंदगी में अपने किरदार से बिल्कुल अलग और बोल्ड हैं, जिसकी एक झलक अक्सर उनके इंस्टाग्राम पेज पर देखने को मिलती है. लेटेस्ट फोटोज में भी निधि काफी बेदाग नजर आ रही हैं.
बैकलेस ड्रेस में जाह्नवी कपूर ने दिया किलर पोज, सोशल मीडिया पर वीडियो ने लगाई ‘आग’
निधि ने शेयर किया लेटेस्ट लुक
शनिवार को Nidhi Shah ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कीं। इसमें वह सिल्क की बहू है थाई स्लिट स्कर्ट पहने नजर आ रही हैं। इसके साथ येलो ब्रालेट टॉप और व्हाइट श्रग कैरी किया गया है।
फोटोशूट के दौरान Nidhi Shah श्रग उतारते हुए पोज दे रही हैं. इस दौरान उनका नो मेकअप लुक देखने को मिल रहा है. निधि ने यहां बाल बांधकर बन बनाया है।
बेहद हॉट लग रही हैं Nidhi Shah
Nidhi Shah की इन तस्वीरों में अगर आप बैकग्राउंड पर नजर डालें तो यह बीच में नजर आ रहा है। एक्ट्रेस यहां बालकनी जैसी ग्रिल के पास खड़ी होकर पोज दे रही हैं। अब उनका ये लुक फैंस के बीच काफी वायरल हो रहा है. इस अवतार में निधि भी काफी हॉट लग रही हैं. उन्होंने यहां अपना अलग अंदाज दिखाते हुए कई पोज दिए हैं।
बॉलीवुड से शुरू हुआ करियर
गौरतलब है कि Nidhi Shah ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत बॉलीवुड फिल्म ‘मेरे डैड की मारुति’ से की थी। इसके बाद वह शाहिद कपूर की फिल्म ‘फटा पोस्टर निकला हीरो’ में भी नजर आईं। हालांकि, वह दोनों फिल्मों में कैमियो रोल में नजर आई थीं। Nidhi Shah ने छोटे पर्दे पर टीवी शो ‘जाना ना दिल से दूर’ से एंट्री की थी. लेकिन उन्हें पहचान ‘अनुपमा’ की वजह से मिली।